Skip to main content

Posts

जैन सामायिक फेस्टिवल हेतु मिला मुनिश्री धर्मप्रभसागरजी म.सा. का शुभाशीष

29.12.19, इचलकरंजी। अचलगच्छीय मुनि श्री धर्मप्रभसागरजी म.सा.  आदि ठाणा ने आगामी 05.01.2020  को अभातेयुप के तत्वावधान में  आयोजित होने वाले जैन सामायिक फेस्टिवल  की सराहना करते हुए शुभाशीष प्रदान करवाया एवं  रविवार को  समता से समाधि   इस विषय पर विशेष प्रवचन  रखा गया जिसमें मुनि श्री धर्मशेखरसागरजी म.सा. ने सामायिक के अर्थ, महत्व, लाभ आदि के बारे में बताया व श्रावक समाज को  05 जनवरी 2020 को हो रहे जैन सामायिक फेस्टिवल में सम्मिलित होने की प्रेरणा दी। तेयुप अध्यक्ष प्रवीण भंसाली ने  जैन सामायिक फेस्टिवल की विस्तृत जानकारी दी। तेरापंथ सभा अध्यक्ष दीपचंद तलेसरा, अभातेयुप सदस्य संजय वैदमेहता, कार्यक्रम संयोजक धर्मेंद्र कांकरिया, मणिधारी दादावाड़ी ट्रस्ट अध्यक्ष अशोक बोहरा, तेयुप इचलकरंजी की टीम व बड़ी संख्या में  श्रावक श्राविका समाज उपस्थित था।
Recent posts

जैन सामायिक फेस्टिवल बैनर का हुआ अनावरण

25.12.19, इचलकरंजी. BJS द्वारा  समग्र जैन समाज हेतु आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान BJS के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेन्द्र लुंकड़  के हाथों अभातेयुप के तत्वावधान में आयोजित होने वाले जैन सामयिक फेस्टिवल के स्थानीय बैनर का अनावरण किया गया। #jainsamayikfestival श्री लुंकड़ ने अपने वक्तव्य में इस आयोजन को जैन एकता व विश्व मैत्री हेतु महत्वपूर्ण बताते हुए जानकारी दी कि BJS की समस्त भारत में फैली लगभग 1300 शाखाओं को इस आयोजन में सहभागी बनने हेतु सूचित कर दिया गया है। अभातेयुप सदस्य श्री संजय वैदमेहता ने जैन सामायिक फेस्टिवल के संदर्भ में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की एवं सभी जैन श्रावक श्राविकाओं से अधिक से अधिक संख्या में जैन सामायिक फेस्टिवल में जुड़ने की अपील की। तेयुप अध्यक्ष श्री प्रवीण भंसाली ने स्वागत किया। जैन सामायिक फेस्टिवल के संदर्भ में प्राप्त प्रचार सामग्री को यथा स्थान LED स्क्रीन पर दिखाया गया। कार्यक्रम के पश्चात जैन सामायिक फेस्टिवल के प्रचारार्थ  एक काउंटर भी लगाया गया। इस अवसर पर तेरापंथ सभा इचल. अध्यक्ष श्री दीपचंद तलेसरा, मंत्री श्री पुष्पराज संकलेचा, तेयुप मंत

अभातेमम राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमुद कच्छारा की इचलकरंजी संगठन यात्रा

21 जुलाई 2019, इचलकरंजी। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती कुमुद कच्छारा का आज महाराष्ट्र प्रभारी श्रीमती निर्मला चंडालिया व श्रीमती जयश्री जोगड़ सहित आज इचलकरंजी शाखा मंडल की संगठन यात्रा हेतु आगमन हुआ। इस अवसर पर आयोजित समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती कुमुद कच्छारा ने बहिनों को संबोधित करते हुए कहा कि- संघ संगठन के प्रति समर्पण व निष्ठा के भाव होते है तभी हम गुरुओं के अवदानों को जन जन तक पहुंचाने एवं संगठन के उद्देश्यों की प्राप्ति की दिशा में आगे बढ़ पाते है। उन्होंने लक्ष्य निर्धारण एवं उसकी प्राप्ति हेतु 5 D - Direction, Dedication, Determination, Devotion, Discipline के सुंदर सूत्र बताएं। पूज्यप्रवर के आगामी पश्चिम महाराष्ट्र प्रवास की पृष्ठभूमि की चर्चा करते हुए कहा कि पूज्यप्रवर का स्वागत हम आध्यात्मिक भेंट से करें इसलिए उन्होंने बहिनों को बारह व्रती बनने व उपासक श्रेणी से जुड़ने की प्रेरणा दी एवं जो बहिनें तत्व प्रचेता व तेरापंथ प्रचेता बन चुकी है उन्हें जैन स्कॉलर बनने हेतु आह्वान किया। उन्होंने उपस्थित कन्याओं को कन्या मंडल अधिवेशन में सहभागित

मंत्र दीक्षा - इचलकरंजी व जयसिंगपुर

21 जुलाई 2019, जयसिंगपुर। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा निर्देशित मंत्र दीक्षा का आयोजन साध्वीश्री लावण्यश्रीजी आदि ठाणा 3 के सान्निध्य में तेयुप इचलकरंजी व तेयुप जयसिंगपुर के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।  इस अवसर पर अभातेमम की राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमुद कच्छारा, नगराध्यक्ष नीताजी माने, अभातेमम महाराष्ट्र प्रभारी निर्मला चंडालिया, जयश्री जोगड़, अभातेयुप सदस्य संजय वैदमेहता, इचलकरंजी सभा अध्यक्ष दीपचंद तलेसरा, जयसिंगपुर सभा अध्यक्ष अशोक रुणवाल, सांगली सभा अध्यक्ष जयचंद लूंकड़, प. महाराष्ट्र ज्ञानशाला संयोजिका भारतीदेवी संकलेचा, तेमम इचलकरंजी अध्यक्ष सीमा डागा, तेमम जयसिंगपुर अध्यक्ष पुष्पादेवी बरड़िया आदि मान्यवर विशेष रूप से उपस्थित थे। इचलकरंजी एवं जयसिंगपुर के बच्चों को मंत्र दीक्षा प्रदान करते हुए साध्वीश्री लावण्यश्रीजी ने कहा- मंत्र दीक्षा के द्वारा बचपन में ही महामंत्र के प्रति घनीभूत आस्था का निर्माण किया जाता है. महामंत्र के प्रभाव से विपत्ति अपने आप दूर हो जाती है, संकट टल जाते है, समस्याएँ समाहित हो जाती है। देव, गुरु, धर्म के प्रति सम्यक श्रद्धा होनी चाहिए। उन्होंने

तेयुप इचलकरंजी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया

21 जून 2019, अभातेयुप के निर्देशानुसार तेयुप इचलकरंजी ने नाकोड़ा हिंदी मीडियम स्कूल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। स्कूल के प्राध्यापक ने नमस्कार महामंत्र का उच्चारण करके शुरुआत की एवं आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।  इस कार्यक्रम के योग प्रशिक्षक श्री राजेश सुराणा एवं श्री विकास सुराणा ने श्वास के साथ और योग की महत्वता बताते हुए सभी को प्रशिक्षण दिया। शिक्षकगण एवं 150 विद्यार्थी ने इसका लाभ लिया। तेयुप अध्यक्ष श्री प्रवीण भंसाली ने प्रशिक्षक गण एवं आए हुए सभी मान्यवरओं का एवं विद्यार्थियों का स्वागत व आभार किया। कार्यक्रम के संयोजक अनिल छाजेड़ ने आयोजन हेतु साधुवाद किया।  इस कार्यक्रम में नाकोड़ा एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष दीपचंदजी तलेसरा, सचिव अशोकजी सकलेचा, अभातेयुप सदस्य श्री दिनेश छाजेड़, निवर्तमान अध्यक्ष सुरेंद्र छाजेड़, उपाध्यक्ष  नरेश डागा,  मंत्री संतोष भंसाली, संगठन मंत्री विनोद भंसाली,  कार्यकारिणी सदस्य  रोहित भंसाली,  मुकेश बालड, पुनीत ढेलड़िया, अंकुर जैन, निर्मल संकलेचा, किशोर मंडल सह संयोजक प्रवीण भंसाली आदि सदस्य उपस्थित थे।  

तेयुप इचलकरंजी कार्यकारिणी 19-20 का शपथ ग्रहण समारोह

तेरापंथ युवक परिषद, इचलकरंजी की सत्र 2019-20 की नूतन कार्यकरिणी का शपथ गृहण समारोह आज साध्वीश्री लावण्यश्री आदि ठाणा 3 के  सानिध्य मे सम्पन्न हुआ। तेरापंथ सभा के अध्यक्ष दीपचंदजी तलेसरा, मंत्री पुष्पराजजी संकलेचा, अभातेयुप सदस्य संजय वैदमेहता, दिनेश छाजेड़ आदि ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के प्रति शुभकामनाएं दी व आगामी कार्यकाल के लिये मंगलकामना की। तेरापंथ युवक परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र छाजेड ने सभी कार्यकारिणी सदस्यो को शपथ दिलवाई एवं सबके प्रति मंगलकामना की। सम्पुर्ण तेरापंथ समाज ने भी सभी सदस्यो के प्रति मंगल कामना की। साध्वीश्री ने अपने उध्बोधन मे सभी सदस्यो को व्यसन मुक्त एवं प्रतिदिन नवकार महामंत्र का जाप करने की प्रेरणा दी। नवमनोनीत अध्यक्ष  श्री प्रवीण भंसाली ने सभी युवा साथियों की ओर से साध्वीश्रीजी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की और समाज को विश्वास दिलाया कि युवाशक्ति हर कार्य के लिए कटिबद्ध है।

जस्टिस गौतम चौरड़िया ने किया तेरापंथ समाज इचलकरंजी को संबोधित

इचलकरंजी, 11 जून। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधीश माननीय जस्टिस युवकरत्न श्री गौतम चौरड़िया एवं सूरत से युवा गौरव श्री राजेश सुराणा का इचलकरंजी आगमन हुआ। इस अवसर पर साध्वीश्री लावण्यश्रीजी के सान्निध्य में आयोजित समारोह में उपस्थितों को संबोधित करते हुए माननीय जस्टिस श्री गौतम चौरड़िया ने कहा कि आज दुनिया बड़ी तेजी से आगे बढ़ रही है और दुनिया के साथ कदम मिलाकर चलने के लिए हमें लक्ष्य निर्माण करना होगा और समय के मूल्य को आंकना होगा। जो समय के मूल्य को समझते है, उस दिशा में पुरुषार्थ  करते है, वह निश्चित लक्ष्य को प्राप्त करते है। उन्होंने तेरापंथ धर्मसंघ के नवमाधिशास्ता आचार्य श्री तुलसी का स्मरण करते हुए कहा कि मुझे गुरुदेव  श्री तुलसी का वरद हस्त मिला तो मेरे जैसे साधारण व्यक्ति के जीवन का निर्माण हो गया। धर्म - अध्यात्म का जीवन में बड़ा महत्व है।  उन्होंने उपस्थितों को जीवन के हर क्षेत्र में अध्यात्म का पुट रखने की बात कहते हुए चौदह  नियम व बारह व्रत ग्रहण करने की प्रेरणा दी। द्वितीय दिन अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि - जो सरल होता है उसका विकास होता है। आध्यात्म जीवन में भी प